Chandigarh News: पुलिस ने सुचना के आधार पर एक युवक को स्नेचिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ बीएनएस की धारा 304(2) के तहत केस दर्ज कर दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद पटियाला जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान साहिल खान निवासी बिग बाजार के नजदीक झुग्गियां के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ पहले भी चोरी का मामला दर्ज है।
मामले के सबंध जानकारी देते हुए जांच अधिकारी रमनप्रीत सिंह ने बताया कि बीती 28 नवंबर को शाम के समय प्राची राय निवासी न्यू गोबिंद विहार बलटाना का मोबाईल एक युवक द्वारा सनेच किया था। जिसकी शिकायत पर सुचना के आधार पर पुलिस ने क्रिकेट स्टेडियम के नजदीक नाकेबंदी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सनेचर से पुलिस ने सनेच किया हुआ मोबाईल भी रिकवर कर लिया है। जो उसने महिला से छीना था। जांच अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ 2021 में भी बलटाना पुलिस स्टेशन में कार चोरी का केस दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी साहिल खान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।