Chandigarh News: सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप का शुभारंभ

0
330
Chandigarh News
Chandigarh News: खो-खो स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़ (खो-खो इंडिया से संबद्ध) द्वारा 7 जनवरी तक पंजाब यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स ग्राउंड में सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।
पहले दिन हुए खो खो मैच (बॉयज)में पहला मैच तेलेंगाना और तमिलनाडु के बीच खेला गया जिसमें तेलेंगाना ने टॉस जीता और डिफेंस करने का निर्णय लिया।
तमिलनाडु ने पहली पारी में अटैक करते हुए 18 पॉइंट अर्जित किए जबकि दूसरी पारी में तेलंगाना ने अटैक करते हुए सिर्फ 4 पॉइंट अर्जित किए। तमिलनाडु ने फॉलो ऑन खेलते हुए 9 पॉइंट व 1 पारी से जीत हासिल की।
वहीं दूसरी और दूसरा मैच हिमाचल प्रदेश व झारखंड (बॉयज) के बीच खेला गया जिसमें झारखंड ने टॉस जीत कर डिफेंस का निर्णय लिया। अटैक करते हुए हिमाचल की टीम ने पहली पारी में 10 पॉइंट्स प्राप्त किये, जबकि अटैक करते झारखंड की टीम ने पहली पारी में 4 पॉइंट प्राप्त किए। दूसरी पारी में अटैक करते हुए झारखंड ने 8 पॉइंट अर्जित किए, जिसको सफलता पूर्वक हिमाचल प्रदेश ने 3 पॉइंट प्राप्त करके मैच को जीत लिया।
 इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एशियन खो-खो फेडरेशन की जनरल सेक्रेटरी, रानी तिवारी, ने शिरकत की।
एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी, परमजीत सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 25 राज्यों की पुरुष टीमों और 20 राज्यों की महिला टीमों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। परमजीत सिंह राजपूत ने कहा कि इस चैंपियनशिप का उद्देश्य खो-खो खेल को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देना, और युवा पीढ़ी को इस खेल की ओर प्रेरित करना है।