Chandigarh News: सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन ने मनाया अपना पांचवा स्थापना दिवस

0
99
Chandigarh News
Chandigarh News: सामुदायिक केंद्र सेक्टर 40 में सुप्रीम सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन ने अपना पांचवा स्थापना दिवस जिसके 360 सदस्य चंडीगढ़ के विभिन्न विभिन्न सेक्टरों से सम्मिलित है, ने मनाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरला रानी द्वारा भजन एवं प्रार्थना से किया गया। तत्पश्चात दिवंगत सदस्य को श्रद्धांजलि देने के पश्चात, एसोसिएशन के 64 सदस्यों का जन्मदिन केक काटकर व उपहार देकर मनाया गया।
इस अवसर पर गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 39 की अध्यापिका को एसोसिएशन के प्रधान वीएन शर्मा ने शॉल तथा आर्टिस्ट एमके तुली को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इनके अलावा 46 सदस्य जिन्होंने गत वर्ष उच्चतम श्रेणी के कलाकारी का प्रदर्शन किया था, एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान दिया गया।
इस अवसर पर जे के बेदी,वीना शर्मा ,सुमेश , जी के मेहता तथा अन्य सदस्यों ने मनमोहक पंजाबी तथा हिंदी गाने प्रस्तुत किए।
एसोसिएशन के प्रधान वी एन शर्मा ने संस्था द्वारा की गई गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन दीदार सिंह जनरल सेक्रेटरी ने किया। कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ महिला नागरिकों गिद्दा प्रस्तुत कर किया गया।