Chandigarh News: जीएमसीएच अस्पताल के सुरक्षाकर्मी ने पेश की इंसानियत और ईमानदारी की मिसाल

0
73
Chandigarh News

Chandigarh News: जीएमसीएच सेक्टर 32 अस्पताल में आउटसोर्स पर कार्यरत सुरक्षा कर्मी उमाशंकर ने ड्यूटी के दौरान इंसानियत और ईमानदारी की मिसाल पेश की ए ब्लॉक पांचवी मंजिल ओवरफ्लो वार्ड में ड्यूटी के दौरान सुरक्षाकर्मी उमाशंकर को एक पैसों से भरा पर्स जमीन पर गिरा मिला जिसको चेक करने के बाद पता चला उसमें 5000 कैश और बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट थे सुरक्षाकर्मी उमाशंकर ने इसकी तुरंत जानकारी सिक्योरिटी कंट्रोल रूम में दी इसके बाद पर्स में से आईडी निकाल कर पर्स के मालिक का पता लगाया जो की हरजिंदर सिंह नामक व्यक्ति जिसका मरीज ओवरफ्लो वार्ड में दाखिल था और उनको फोन करके इसकी जानकारी दी गई बाद में हरजिंदर सिंह को उसकी अमानत सौंप दी गई इसके बाद मरीज के रिश्तेदार ने सुरक्षाकर्मी उमाशंकर का आभार व्यक्त किया और बताया कि इसमें बहुत ही जरूरी उनके डॉक्यूमेंट थे अगर वह गुम हो जाते तो उसको बहुत दिक्कतो होगा सामना करना पड़ता।