Chandigarh News, पंचकूला/पिंजौर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में खण्ड पिंजौर के गांव भोरिया के राजकीय सीनीयर सैकेडरी स्कूल में लगाया गया दूसरा रात्रि ठहराव आस पास के 20 से अधिक गांवों के लिए वरदान साबित हुआ। उपायुक्त ने दरबार में लगभग 70 ग्रामीणों की समस्या सुनी, उपायुक्त ने कुछ का मौके पर समाधान किया बाकि समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
श्रीमती मोनिका गुप्ता ने सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। रात्रि ठहराव के पीछे मुख्यमंत्री जी का उद्देश्य पिंजौर ब्लाॅक के ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर या जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान करना है। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर ग्रामीणों की समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि टालमटोल व विलंब की कोई गुंजाईश नही है। उन्होने सभी अधिकारियों को हर सप्ताह समस्याओं के निदान करने की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
उपायुक्त ने मंगनीवाला के सरपंच प्रतिनिधि के हरियाणा रोडवेज को कई बार बस चलाने की मांग करने के बाद भी बस न चलाने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डीसी ने हरियाणा रोडवेज पंचकूला के जीएम को तुरंत मौके का मुआयना करवाया व ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए मिनी बस चलवाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कौशिक को भोरियां गांव के राजकीय सीनीयर सैकंेडरी स्कूल के 100 प्रतिशत शैक्षणिक रिजल्ट पर बधाई दी और गांव के स्कूल में मनरेगा से चपडासी की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने स्कूल में पढ रहे बच्चों से वंहा के अध्यापकों के बारे में कैसी पढाते हैं और समय पर आते हैं या नहीं इसके बारे में व मिड डे मील के खाने के बारे में विस्तार से पूछा। सरपंच व बच्चों के जवाब से संतुष्ट होने के बाद उन्होने बच्चों से पहाडे भी सुने और उन्हें मिठाई भी खिलाई। इसके लिए उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को बधाई दी।
उपायुक्त ने गांव में स्थित स्वास्थ्य विभाग की पीएचसी का संबंधित अधिकारियों को दौरा करने व वंहा उपस्थित डाक्टर व अन्य कर्मचारियों की लिस्ट व वंहा पर ग्रामीणों को दवाईयां समय पर दी जा रही है या नही, इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
रात्रि ठहराव के सफल कार्यक्रम का आयोजन बीडीपीओ पिंजौर विनय प्रताप की टीम द्वारा सफलतापूवर्क किया गया।
उपायुक्त के निर्देश पर समाज कल्याण अधिकारी ने मौके पर ही कई ग्रामीणों के बैंक खाते अपडेट किए और इसकी सूचना उपायुक्त को शिविर में दी। उन्होने केदारपुर गंाव के सरपंच की पेयजल पाईपालाईन पतली होने के कारण पानी की सप्लाई ठीक ढंग से न आने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जनस्वास्थ्य एवं अभियंात्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व जल्द से जल्द मोटी पाईपलाईन विछाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने किसानों की पैक्स बनाने की मांग पर कृषि विभाग के उपनिदेशक श्री सुरेंद्र यादव को अन्य विभागों से तालमेल कर गांव में जल्द से जल्द लाईसंेस देने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने खडकुआ के ग्रामीण की कृषि भूमि पर डंगा लगाने की मांग व गांव में नाले के रूकने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके का मुआयना कर जल्द से जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। संरपच रीटा देवी की गांव में बिजली की कम वोलटंेज सप्लाई से ग्रामीणों को आ रही समस्या से उपायुक्त को अवगत करवाया। श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता को जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाने व लो वोलटेज की समस्या का निदान करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में ग्रांमीणों की सुविधाओं व उनको सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ व जानकारी देने के लिए लगभग 35 विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर गा्रमीणों को जानकारी दी गई। बिजली विभाग ने विशेषतौर पर ग्रामीणों को सौलर उर्जा के बारे में विस्तार से इसके लाभ व केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सब्सििडी के बारे में जानकारी दी और ग्रामीणों को सौलर उर्जा का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने की अपील की।
रात्रि ठहराव कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, डीसीपी ट्रैफिक मुकेश मल्होत्रा, एसडीएम चन्द्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कौशिक, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, जिला राजस्व अधिकारी डाॅ कुलदीप सिंह सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।