Chandigarh News: एसडीएम ने किया बरवाला स्कूूल में चल रही परीक्षा का औचक निरीक्षण

0
99
Chandigarh News
Chandigarh News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं की वार्षिक परीक्षा का कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला में एसडीएम पंचकूला की फ्लाईंग ने औचक निरीक्षण किया।
एसडीएम चन्द्रकांत कटारिया ने बताया कि कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला में कक्षा दसवीं की वार्षिक परीक्षाएं सुचारू ढंग से चल रही थी। इसके लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट भी लगाए गए थे।
इसके अलावा बाह्य हस्तपेक्ष रोकने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस की डयूटी लगाई थी। उन्होंने बताया कि वार्षिक परीक्षा सुचारू ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं और ग्राम पंचायतों का भी भरपूर सहयोग लिया जा रहा है।
एसडीएम ने बताया कि बरवाला में कुल 100 विद्यार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षा केन्द्र बनाया गया है जिसमें 99 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे थे और एक विद्यार्थी अनुपस्थित पाया गया। उन्होंने बताया कि जिला में गठित फ्लाईग स्कवेड लगातार वार्षिक परीक्षाओं की मोनिटरिंग एवं निगरानी कर रही है।