Chandigarh News: सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के स्टूडेंट्स ने अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में अपना जलवा बिखेरा है। कॉलेज के स्टूडेंट्स ने नए साल की शुरुआत उल्लेखनीय उपलब्धियों के साथ की है, जिससे संस्थान को प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुआ है। बी.वोक (मीडिया एवं एंटरटेनमेंट) कोर्स के प्रतिभाशाली छात्र अनमोल ने अपनी उत्कृष्ट लघु फिल्म “अनकंसीडर्ड वर्क आफ्टर वर्क” के लिए बठिंडा में आयोजित सिने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रथम पुरस्कार जीता है।
कॉलेज के गौरव में वृद्धि करते हुए, छात्रों की एक टीम जिसमें अरीश गोयल, अंशुल गुप्ता, मोहित शर्मा, दिव्यांशु, माहिन वैद्य और ख़ुशी सहगल शामिल थे, को चंडीगढ़ में ग्लोबल यूथ फिल्म फेस्टिवल में उनकी प्रभावशाली डॉक्यूमेंट्री “इकोज़ ऑफ़ रेजिलिएंस (ए फाइट अगेंस्ट ड्रग एब्यूज)” के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी’ और ‘सर्वश्रेष्ठ संपादन’ के खिताब से सम्मानित किया गया है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी उपलब्धियां जीजीडीएसडी कॉलेज के स्टूडेंट्स की प्रतिभा और समर्पण तथा संस्थान द्वारा प्रदान की जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता को उजागर करती हैं।
उन्होंने कहा कि कॉलेज अपने स्टूडेंच्स के रचनात्मक प्रयासों को समर्थन और पोषण प्रदान करता है तथा उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करता है। फैकल्टी समन्वयक डॉ. रिंकू कालिया और डॉ. गुरजीत कौर ने भी छात्रों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कॉलेज के स्टूडेंट्स ने अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में विभिन्न उपलब्धियां हासिल की हैं।