Chandigarh News: पिंजौर ब्लॉक के गांव बसोला स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 15 छात्र जिला स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए गए थे अब उनमें से 5 छात्रों को राज्य स्तर की कबड्डी खेल प्रतियोगिताओं की के लिए चुना गया है।
इसी विषय पर स्कूल के चयनित हुए पांच छात्रों शिवम, खुशप्रीत, प्रिंस, दिव्यांशु, मनीष को राज्य स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में चुने जाने के लिए प्रिंसिपल सिम्मी बंसल ने उन्हें प्रमाण पत्र जारी किए हैं। इस अवसर पर प्रिंसिपल सिम्मी बंसल ने बताया कि इससे पूर्व स्कूल के 15 छात्र जिला की कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गए थे जिन्हें स्कूल के अध्यापक राजवीर सिंह (स्पोर्ट्स) द्वारा जिला में ले जाया गया था।
प्रिंसिपल सिम्मी बंसल ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसोला के छात्र काफी प्रतिभावान है जिन्होंने अब तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में न केवल स्कूल बल्कि अपने गांव और जिले का भी नाम रोशन किया है। सिम्मी बंसल ने राज्य स्तर की टीम में चुने गए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से स्कूल ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश का नाम रोशन कर पाने में सक्षम है।