Chandigarh News: सत्य पाल जैन ने सैक्टर 45 के मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की

0
58
Chandigarh News
Chandigarh News: श्री हरि सिमरन सेवा समिति की ओर से बुधवार को सैक्टर 45 ए के प्राचीन श्री ज्वाला माता मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ‘एक शाम भोले जी के नाम’ भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चंडीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के अपर महासालिसिटर सत्य पाल जैन मुख्य अतिथि के नाते शामिल हुए तथा उन्होंने पूरे विधि विधान के अनुसार पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर जैन ने कहा कि भगवान शिव का संदेश समूची मानवता के लिये है तथा वे पूरे विष्व एवं समूची मानवता के कल्याण की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान षिव के भक्तों में सभी जाति, धर्म, भाषा एवं प्रांतों के लोग शामिल है तथा उनमें किसी किस्म का कोई भेदभाव नहीं है।
जैन ने कहा कि प्रयागराज, काशी सहित विभिन्न तीर्थ स्थानों पर जाने वाले लोग इस बात का प्रमाण है, जहां कोई किसी की जाति नहीं पूछता बल्कि सभी एक ही पवित्र पानी में स्नान करते हैं तथा सभी मंदिरों में समान रूप से लाईन में लग कर पूजा करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा अदभुत नजारा दुनिया के किसी अन्य देश में देखने को नहीं मिलता।
श्री हरि सिमरन सेवा समिति की महासचिव पूनम कोठारी ने कहा कि इस कार्यक्रम में नौजवानों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। जो इस बात का प्रमाण है कि देश की नई पीढ़ी भी अपने धर्म के प्रति तथा भगवान शिवजी के प्रति पूरी तरह समर्पित है तथा उनमें पूर्ण आस्था रखती है।
इस अवसर पर कांति देवी, अनामिका वालिया, हरीश कोरंगा, आनंद कोरंगा, धीरज, दीवाली, चंचल कपकोटी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।