(Chandigarh News) चंडीगढ़। चण्डीगढ़ के पूर्व भाजपा सांसद एवं भारत सरकार के अपर महासालिसिटर सत्य पाल जैन ने आज ईद-उल-फितर के मौके पर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ईद मनाई।जैन आज प्रातः सैक्टर 56 में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री एम.डी. खान के निवास पर पहुंचे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया तथा आपस में मिठाईयां बांटी।
पार्टी के कुछ कार्यकर्ता शहर के विभिन्न क्षेत्रों से उनके निवास पर आये ओर मिठाई बांट कर ईद की मुबारकबाद दी।
जैन ने इस अवसर पर कहा कि ईद-उल-फितर अपसी भाईचारे और शांति का संदेष देता है। उन्होंने कहा कि यह भारत की सांस्कृतिक परंपरा है कि वह सभी धर्मो का बराबर सम्मान करता है तथा सभी को अपने अपने ढंग से खुदा की इबादत करने का हक देता है।