Chandigarh News : सीमांत क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षित कर स्व-रोजगार को बढ़ावा दे रहे सशस्त्र सीमा बल के जवान: शाह

0
267
Chandigarh News

Chandigarh News : चंडीगढ़ –  केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सशस्त्र सीमा बल के 61वें स्थापना दिवस परेड के अवसर पर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस मौके पर अपने संबोधन में शाह ने स्पष्ट किया कि, ‘एसएसबी के जवान सीमांत क्षेत्र के युवाओं को मधुमक्खी पालन, कंप्यूटर ट्रेनिंग, मोबाइल रिपेयरिंग और मोटर ड्राइविंग जैसे कई प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार के लिए तैयार कर रहे हैं।’ इस मौके पर शाह ने देश की सीमा की रक्षा और पूर्वी क्षेत्र से नक्सलवाद को समाप्त करने के अभियान में अपने जान की बाजी लगा देने वाले बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि भी दी। अब तक सशस्त्र सीमा बल को 4 पद्मश्री, 1 कीर्ति चक्र, 6 शौर्य चक्र, 2 राष्ट्रपति वीरता पदक, 25 पुलिस वीरता पदक और 35 वीरता पदक मिले हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कुशल मार्गदर्शन में सशस्त्र सीमा बल ने भारत के सीमांत गाँवों की संस्कृति, भाषा और समृद्ध विरासत को देश की मुख्यधारा से जोड़ने का अद्वितीय कार्य किया है। साथ ही, सशस्त्र सीमा बल ने सेवा सुरक्षा और बंधुत्व के नारे को चरितार्थ करने और राष्ट्र सेवा, देशभक्ति और राष्ट्र प्रथम की भावना को उजागर करने का काम किया है। जवानों ने सीमा से नारकोटिक्स, मानव तस्करी, हथियारों की आवाजाही और देशविरोधी तत्त्वों की घुसपैठ पर भी लगाम लगाने का अभूतपूर्व काम किया है।