इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री रत्न लाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया ने की। विशिष्ट अतिथियों में कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, सेवानिवृत्त आईएएस टीडी जोगपाल, केएस भोरिया और पूर्व डीजीपी बीएस संधू शामिल थे।
समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने गुरु रविदास भवन का दौरा किया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पार्किंग, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने की बात की।
इस अवसर पर प्रभात फेरियां और भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया, जिससे अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की गई। सभा के प्रधान कृष्ण कुमार ने बताया कि सरकार संत महापुरुष सम्मान एवं प्रचार-प्रसार योजना के तहत महापुरुषों की जन्म जयंती धूमधाम से मना रही है, ताकि उनके जीवन और उपदेशों को आम जनता तक पहुंचाया जा सके।
|