Chandigarh News: संभव वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट ने महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल को दिये पंखे

0
180

चंडीगढ़ (आज समाज): संभव वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट ने महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, एमडीएवी भवन, दरिया, चंडीगढ़ को कक्षाओं के लिए पंखे भेंट किए। ये पंखे मैनेजिंग ट्रस्टी पुष्पा सिंगरोहा की अध्यक्षता में और एनजीओ से जुड़े सदस्यों संजीव गोयल, सुनीता पराशर, मुनींद्र सिंगला,अश्वनी मित्तल और अभिषेक सिंगला की उपस्थिति में दिए गए। उन्होंने स्कूल का दौरा किया और भविष्य में भी सहयोग करने का आश्वासन दिया। डॉ विनोद शर्मा ने संभव वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्ता से परिपूर्ण शिक्षा मुहैया करवाने में योगदान के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए चहुँमुखी विकास पर बल देना स्कूल की प्राथमिकता है। संभव वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी पुष्पा सिंगरोहा ने मैनेजमेंट की प्रशंसा करते हुए कहा कि रूरल एरिया में शिक्षा उपलब्ध करवाना चुनौती भरा कार्य होता है। उन्होंने कहा कि वे इस नेक कार्य में हमेशा उनके साथ हैं।
  • TAGS
  • No tags found for this post.