Chandigarh News: कहा अपने लिये भी समय निकाले

0
59
Chandigarh News

Chandigarh News: हम जो भी राह चुनते हैं, वह हमें नए अनुभव देती है। हर व्यक्ति अपने विचारों के अनुरूप अपने रास्ते अख्तियार करता है। कई बार हमें डराया जाता है और हमारे मन में भी संशय पैदा होते हैं कि हमें कौन-सा रास्ता चुनना चाहिए लेकिन चुनें वही जो मन में हो। वह रास्ता कठिन भी हुआ तो भी आप उस पर आगे बढ़ते हुए पूरे मन से मेहनत करेंगे। यह रास्ता ही आपको संतुष्टि देगा।

अपनी पसंद की राह चुनने के बाद भले ही असफलता मिले लेकिन वह भी बहुत कुछ सिखाती है। बने-बनाए या दिए गए रास्तों पर आगे बढऩे से शायद हम वैसा संतोष हासिल नहीं कर पाते हैं जैसा हमें खुद के रास्ते तलाशकर आगे बढऩे में मिलता है। अपने सपनों का पीछा करते हुए हमारे पास इतना समय होना चाहिए कि हम जीवन की अच्छाइयों पर गौर कर सकें। कुछ देर राहत को महसूस कर सकें।

इसका समय हमेशा अपने जीवन में बनाए रखना चाहिए वरना जीवन मशीनी हो जाएगा। आगे बढ़ते हुए अपने हर दिन में हम डर, हताशा, निराशा, गुस्सा, प्रेम और कई तरह की भावनाओं के संपर्क में आते हैं लेकिन हमें उन सभी के बीच सहज रहने के लिए अपने जीवन में राहत के लिए कुछ समय रखना होगा। ये शब्द मनीषीसंतमुनिश्रीविनयकुमारजआलोक ने नाभा तेरापंथ भवन मे कहे।

मनीषीसंत ने कहा जितना संभव हो खुद को, अपने फैसले और दृष्टिकोण को, अतीत की छाया से बचाएं. उससे कुछ सबक जरूर सीखे जा सकते हैं, लेकिन उसके अनुभव से चिपके नहीं रहा जा सकता। जब भी आप किसी ‘ऐसे’ मोड़ की ओर जाना चाहते हैं, जहां से आप कभी न गुजरे हों, आपका अतीत अक्सर सामने आ जाता है.
हौसले के सहारे चार कदम बढऩे को होते हैं कि अतीत आपके पांव खींचने में जुट जाता है. अतीत, भविष्य का हाथ जोंक की तरह जकड़े हुए है. वह बार-बार आपको एक ऐसे कोने में धकेलने की कोशिश में रहता है, जहां सब सुपरिचित है।

मनीषीश्रीसंत ने अंत मे फरमाया आपके कठिन क्षणों में या उदासी में विश्वास ही आपके जीवन में उत्साह का संचार करता है, इसलिए विश्वास को हमेशा अपनी प्राथमिकता में बनाए रखें। अपने जीवन में प्रेम को खोना सबसे बड़ा नुकसान है और इस बात को जानकर अगर आप आगे बढ़ते हैं तो रिश्तों की हमेशा कद्र करेंगे।
जीवन में आगे बढ़ते हुए हमेशा यह याद रखें कि वे लोग जो आपके जीवन में प्रेम के स्रोत हैं, उनके प्रति हमेशा उदार रहें। उनके प्रति हमेशा अपनी भावनाएं व्यक्त करते रहें। जीवन में प्रेम के लिए समय निकालना चाहिए। अपने पुराने दोस्तों को याद रखें और समय निकालकर उनसे बात करें।
कभी उन्हें मिलने के लिए बुलाएं या फिर उनसे मिलने के लिए जाएं। इसी तरह वे परिजन जो आपके लिए चिंतित रहते हैं, आपकी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखते हैं, उनके प्रति आपके प्रेम प्रदर्शन में कमी नहीं आनी चाहिए। जीवन में आप बहुत कुछ पा लेंगे लेकिन एक खालीपन बना रहेगा। यह खालीपन अपने प्रियजनों की उपस्थिति से ही भरा जा सकता है।