Chandigarh News, पंचकूला:– हरियाणा राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग सदस्य श्रीमति सुमन राना व श्रीमान गणेश कुमार ने अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान बच्चों के सरंक्षण और अन्य पहलुयों पर कार्य कर रहे सभी विभागों बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड,लेबर, स्वस्थ ,पुलिस और शिक्षा विभाग के सदस्यों की बैठक ली। उन्होंने सभी विभागों को समन्वय बनाते हुए बच्चों के सरक्षण और हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डॉ.सविता नेहरा ने आयोग सदस्य श्री गणेश कुमार एवं श्रीमति सुमन राना को पौधा देकर स्वागत किया और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। बैठक के दौरान बाल श्रम मानवतस्करी शिक्षा स्वास्थ्य जैसे गंभीर मुदों पर भी चर्चा की गई।
कार्यवाहक जिला बाल सरंक्षण अधिकारी निधि मालिक के द्वारा पोक्सो एक्ट के बारे में व जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्य के बारे मे विस्तार से बताया गया। उन्होंने स्पोनसरशिप, फोस्टर केयर व अडॉपशन स्कीमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बच्चों के सरंक्षण अधिकारों और अन्य विषयों को लेकर आयोग सदस्य द्वारा सभी स्टेकहोल्डर्स को बैठक का योजन किया गया है, जिसमे उनके कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
आयोग सदस्य श्री गणेश कुमार ने बताया की बच्चों के विषय पर गंभीरता से कार्य करने के लिए सभी विभागों को संवेदनशील को हो कर कार्य करना होगा। बच्चों का शोषण उन में जागरूकता की कमी के चलते होता है बच्चों के सरंक्षण को लेकर किशोर न्याय, पोक्सो अधिनियम में सख्त प्रावधान है। सभी जिलों में बाल सरंक्षण इकाई जागरूकता अभियान के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। पुलिस हेल्पलाइन 112 और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में सभी को जानकारी होनी चाहिए। अनजान पर भरोसा बच्चों के लिए कई बार मुसीबत का कारण बन जाता है। सभी विभागों को मिलकर एक मजबूत चक्र बनाना होगा, जिसमे बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा और पोषण सभी सुनिश्चित किया जा सके।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.