Chandigarh News: शहर के सफाई मित्रों को पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने अमृतसर स्वर्ण मंदिर, बाल्मिकी तीरथ, वाघा बॉर्डर घुमाया। अमरनाथ अग्रवाल ग्रुप की ओर से चलाई जा रही धार्मिक बस यात्रा में इन सफाई मित्रों को अमृतसर स्वर्ण मंदिर, बाल्मकी तीरथ, वाघा बॉर्डर घूमने के लिए भेजा गया। बस में सफाई मित्र भजन गाते हुए गए। उनका उत्साह देखते ही बन रहा था। इससे पूर्व ही एक बार सफाई मित्रों के महापौर कुलभूषण गोयल ने विशेष बस की व्यवस्था की थी। कुलभूषण गोयल ने बताया कि सफाई मित्रों का हमारे शहर में सबसे महत्वपूर्ण योगदान है। उनके कारण ही हम साफ-स्वच्छ शहर में रह पाते हैं, इसलिए उन्होंने इनके लिए विशेष यात्रा का प्रबंध किया था। यात्रा के दौरान सफाई मित्रों ने अमरनाथ अग्रवाल धार्मिक स्थल यात्रा के चेयरमैन एवं पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल का आभार व्यक्त किया।कुलभूषण गोयल ने बताया कि पंचकूला में सेवानिवृत्त लोगों की संख्या बहुत अधिक है और उन्हें धार्मिक स्थलों पर ले जाने के लिए यह बस यात्रा शुरू की गई थी, जिसमें हर सप्ताह लगभग 35 लोगों को धार्मिक यात्रा करवाई जा रही है। लोग इस यात्रा से काफी प्रसन्न है और अपने परिवार एवं साथियों के साथ सप्ताहांत में धार्मिक स्थलों पर घूमकर प्रभु के दर्शन कर लेते हैं। इसका आयोजन इस बार अमरावती एजुकेशन सोसाइटी की ओर से किया जा रहा है। बस माता मनसा देवी गोधाम पंचकूला मनसा देवी कंपलेक्स से चलेगी और वापिस यात्रियों को यहीं पर छोड़ेगी। कुलभूषण गोयल ने कहा कि बुजुर्ग इस यात्रा का लाभ अवश्य उठाएं। यात्रियों से आने-जान का कोई भी किराया नहीं लिया जाता। गोयल परिवार ने अपने पिता समाजसेवी स्वर्गीय लाला अमरनाथ अग्रवाल की याद में इस यात्रा को शुरू किया है और लोग इसका भरपूर लाभ भी उठा रहे हैं। बस में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती है। बस निर्धारित स्थल पर श्रद्धालुओं को ले जाती है और उसके बाद श्रद्धालु सुगमता से भगवान के दर्शन करके वापिस उसी स्थल पर पहुंच जाते हैं, जिसके बाद अगली सुबह यात्रियों को लेकर बस आती है और वापस माता मनसा देवी गोधाम छोड़ दिया जाता है। उन्होंने महापौर कुलभूषण गोयल को इस सराहनीय प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया। कोई भी इच्छुक यात्रा में जाने के लिए एएनए ग्रुप के कार्यालय एससीओ नंबर 10-11 सेक्टर 2 पंचकूला या हेल्पलाइन नंबर 9216115297 या 8901337344 पर संपर्क कर सकते हैं।