Chandigarh News: पीयू में सीनेट चुनाव पर हंगामा

0
62
Chandigarh News

Chandigarh News: पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट चुनाव के लिए धरना दे रहे छात्रों ने बुधवार को कैंपसमें पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोकदिया। इसके बादा छात्रों और पुलिस के बीच हाथापाई हो गई। छात्रों परलाठीचार्ज कर दिया गया।

बुधवार को एक कार्यक्रम के तहत भगवंत मान पीयू कैंपस पहुंचे थे। इस दौरान24 दिनों से सीनेट चुनाव के लिए धरने पर बैठे छात्रों को मुख्यमंत्री से मिलने कामौका नहीं दिया। मीडिया से बातचीत के दौरान भगवंत मान से बार-बार सीनेटचुनाव के बारे में पूछा गया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

प्रदर्शन करतेछात्रों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री से मिलने पर डीएसपी ने उन्हें धमकी दी किपीछे नहीं हुए तो यहां गोलियां भी चल सकती हैं। छात्रों पर लाठी से वार कियागया। छात्र लॉ विभाग के साथ ही पार्किंग में प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों के प्रदर्शन मेंकिसान संगठन भी जुड़े हैं। पीयू प्रबंधन ने छात्रों को कुलपति से बात और ज्ञापनदेने के लिए कहा।