Chandigarh News: रोटरी ने डॉन बॉस्को छात्रों के लिए वाइल्डलाइफ एजुकेशनल ट्रिप आयोजित किया

0
59
Chandigarh News
Chandigarh News: रोटरी शिवालिक चंडीगढ़ ने डॉन बॉस्को नवजीवन सोसाइटी के 720 छात्रों के लिए छतबीड़  जू का वाइल्डलाइफ एजुकेशनल ट्रिप आयोजित किया । इस समूह में फाइदा निजामपुर, डडडूमाजरा, मलोया, बापू धाम, मौली जागरा और चंडीगढ़ के विभिन्न झुग्गी क्षेत्रों के विशेष बच्चे शामिल थे। इस यात्रा ने छात्रों को वन्यजीव, जैव विविधता और संरक्षण के बारे में इंटरएक्टिव तरीके से जानने का अवसर दिया। फादर रेजी टॉम, निदेशक, डॉन बॉस्को नवजीवन सोसाइटी ने रोटरी शिवालिक के प्रति आभार व्यक्त किया, जबकि रोटरी प्रतिनिधियों ने कक्षा से बाहर के अनुभवात्मक सीखने के महत्व को दर्शाया जिससे बच्चों के लिए यह दिन वास्तव में यादगार बन गया।