Chandigarh News: प्री वैलेंटाइन बैश में खिले गुलाब, जमकर नाची महिलाएं

0
58
Chandigarh News

Chandigarh News: मनीमाजरा वैलेंटाइन वीक में प्यार का इजहार करने का इंतजार रहता है , वहीं महिलाओं द्वारा इसे खूब सेलेब्रेशन किये जाते हैं। इसी के चलते प्रीति अरोड़ा ने प्री वैलेंटाइन बैश व अपने क्लब स्टार आफ ट्राईसिटी की 10वीं सालगिरह मनाई । इस कार्यक्रम में अमनदीप कौर को वलेंटाइन क्वीन बनी है।

इस मौके पर करीब100 महिलाओ ने भाग लिया। सभी महिलाओं ने डांस , गेम्स में भाग लिया, इस दौरान, केक कटिंग का आयोजन हुआ। वहीं इस मौके पर एडवोकेट सिमी गिल की मैरिज एनिवर्सरी भी मनाई। इस दौरान के सिमी के पति सविंदर सिंह और उनकी बेटी भी मौजूद थी।

क्लब द्वारा उनका केक काट कर मिठाईं भी बांटी गई।वहीं कार्यकारी सदस्य सिम्मी ने खुशी जताते हुए कहा ” प्रीति अरोरा ने हमारी दसवीं साल गिरह को बहुत यादगार बना दिया ” सभी को गुलाब भेंट किये गए। नई प्रेसिडेंट किरण झंडू ने कहा “क्लब महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम करता रहेगा ।

वही मुख्य अतिथि के रूप में आये हरप्रीत अमित अरोरा, अंकुर कपूर ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने को प्रेरित किया। कविता , मनिंदर, रितु, शुभी, विहान, अभय पुरांग की उपस्थिति विशेष रही। इस मौके पर विशेष तौर पर आशा काहलों, महक बावा, ममता ठाकुर और स्पेशल गेस्ट में बने सविता खिंदरि, दिनेश सरदाना, मधुबाला, नीरज ठाकुर, अलका शर्मा, भूपेंद्र मान, अमनदीप कौर, तन्मय पुष्कर, ने शिरकत की। वही से मॉडल महिलाओं में जसमीन कौर, मिली, विजयलक्ष्मी, आरती, नवदीप कौर मौजूद रहे। स्टार ऑफ ट्राईसिटी टीम और प्रीति अरोड़ा ने कहा की हम ऐसे आयोजन महिलाओं के लिए हमेशा ही करते रहेंगे ताकि महिलाए टेंशन फ्री लाइफ जी सके।