Chandigarh News: रोपेल्ड ने भारतीय स्‍टूडेंट्स को स्‍टडी लोन्‍स देने के लिये चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू किया

0
83
Chandigarh News

Chandigarh News, चंडीगढ़: एज्‍युकेशन फिनटेक में अग्रणी Propelld ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के साथ सहयोग की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत, योग्‍य स्‍टूडेंट्स को Propelld से 25 लाख रुपये तक के स्‍टडी लोन्‍स प्राप्‍त करने में मदद मिलेगी।

एनबीएफसी एडग्रो (Propelld के पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली सहायक कंपनी) और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के बीच हुए एमओयू के अनुसार, यूनिवर्सिटी के स्‍टूडेंट्स अपनी उच्‍च शिक्षा के लिये स्‍टडी लोन प्राप्‍त कर सकते हैं।

शिक्षा के लिये फंडिंग की पेशकश करने वाले फिनटेक स्‍टार्ट-अप Propelld के को-फाउंडर बृजेश सामंतराय ने कहा, ‘‘हम भारत के हर कोने में स्‍टूडेंट्स को उच्‍च गुणवत्‍ता की शिक्षा तक वैसी ही पहुँच देने के मिशन पर हैं, जो कि भारत के मेट्रो शहरों और विदेशों में उनके साथियों के पास है। भारत या दुनिया में पढ़ाई करने के इच्‍छुक स्‍टूडेंट्स के लिये चंडीगढ़ एक हब है। आज एडग्रो जैसे एनबीएफसी स्‍टूडेंट्स के एक बड़े वर्ग को वित्‍तीय सहायता प्रदान करके उनकी शैक्षणिक आकांक्षाएं पूरी कर रहे हैं।’’

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के सीएफओ राजेश मदान ने कहा, ‘‘अपने कस्‍टमाइज्‍़ड लोन प्रोडक्‍ट्स और ईएमआई के आसान विकल्‍पों के साथ Propelld ने लगभग 50000 नियमित एवं ऑनलाइन विद्यार्थियों को सशक्‍त किया है। हम शिक्षा के महत्‍व को समझते हैं और इसलिये हमें जरूरतमंद विद्यार्थियों को कोलैटरल के बिना उनके अनुकूल स्‍टडी लोन्‍स देने पर गर्व है। Propelld के साथ स्‍टडी लोन्‍स के लिये पूरी तरह से डिजिटल आवेदन करना आसान हो जाता है। इसमें कम से कम दस्‍तावेजों की आवश्‍यकता होती है और प्रोसेसिंग भी जल्‍दी हो जाती है।’’