Chandigarh News: पंचकूला के सेक्टर 17 में सड़क रिकॉरपेंटिंग कार्य का शुभारंभ

0
85
Chandigarh News: पंचकूला के सेक्टर 17 में आज सामुदायिक केंद्र के सामने सड़कों की रिकॉरपेंटिंग का कार्य प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, वार्ड पार्षद श्रीमती रितु गोयल, पूर्व पार्षद सी.बी. गोयल, पूर्व मंडल अध्यक्ष युवराज कौशिक, मंडल अध्यक्ष प्रमोद वत्स, पार्षद जय कौशिक और एम.आर. स्याल ने नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया।
यह परियोजना बिंद्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा लगभग 60 लाख रुपये की लागत से संचालित की जा रही है, जिसे दो महीने में पूर्ण करने का लक्ष्य है। इस मौके पर नगर निगम के एम.ई. अजय गौतम सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। पूर्व पार्षद सी.बी. गोयल ने सभी का धन्यवाद किया और आशा व्यक्त की कि यह कार्य क्षेत्र के निवासियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।