Chandigarh News : रितु गोयल और पूर्व पार्षद सी.बी. गोयल ने सेक्टर 18 के निवासियों संग धूमधाम से मनाई होली

0
70
Ritu Goyal and former councillor C.B. Goyal celebrated Holi with great enthusiasm with the residents of Sector 18

(Chandigarh News) पंचकूला । सेक्टर 18 में होली के पावन अवसर पर पूर्व पार्षद सी.बी. गोयल और रितु गोयल ने स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर रंगों का यह उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। पूरे सेक्टर में रंगों की बौछार, ढोल-नगाड़ों की धुन और हंसी-ठिठोली से माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा। बड़ी संख्या में लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और अबीर उड़ाकर त्यौहार की शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम के दौरान सी.बी. गोयल ने कहा कि “होली का त्यौहार बड़ा ही पावन और हर्षोल्लास से भरपूर होता है। यह दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस मौके पर सभी को अपने पुराने गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे के गले मिलना चाहिए।” उन्होंने समाज में एकता और भाईचारे को मजबूत करने की अपील की।

रितु गोयल ने भी सभी को होली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “होली प्रेम और सौहार्द का त्यौहार है, इसे मिल-जुलकर मनाना चाहिए।” उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं को इस पर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया और बताया कि यह त्यौहार समानता और समरसता का संदेश देता है।

सेक्टर 18 के निवासियों ने फूलों और प्राकृतिक रंगों के साथ होली खेली। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी ने होली के इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया। पूरे क्षेत्र में उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा। अंत में स्वादिष्ट गुजिया, ठंडाई और अन्य पकवानों का आनंद लेकर इस रंगारंग आयोजन का समापन हुआ।

Chandigarh News : माता मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा हुआ 41 यूनिट्स रक्त एकत्र