Chandigarh News: ऋषि ब्रदर्स टी-20 ओपन चंडीगढ़ क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 का भव्य आगाज शहर में

0
128
Chandigarh News
Chandigarh News | चंडीगढ़ : ऋषि ब्रदर्स टी-20 ओपन चंडीगढ़ क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 पावर्ड बाय ज़ेडस्पोर्ट्स का शुभारंभ वीरवार को सकेतड़ी क्रिकेट ग्राउंड, कैम्बवाला में हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) के प्रेसिडेंट संजय टंडन ने किया। ऋषि ब्रदर्स, फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता और निर्देशक व टूर्नामेंट के आयोजक सचिन ऋषि और राजीव ऋषि ने संजय टंडन के साथ टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
टूर्नामेंट के आयोजक सचिन ऋषि और राजीव ऋषि ने टूर्नामेंट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए बताया कि “हमने इस टूर्नामेंट को चंडीगढ़ में क्रिकेट के विकास और खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया है। हमारी कोशिश है कि युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिले और उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का मौका मिल सके। हम इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी प्रायोजकों और खिलाड़ियों के आभारी हैं।”
संजय टंडन ने अपने संबोधन में कहा कि चंडीगढ़ जैसे शहर में इस प्रकार के टूर्नामेंट खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और अनुभव को निखारने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। इससे खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में खेलने का मौका मिलता है और उनके खेल कौशल का विकास होता है। उन्होंने कहा कि वे ऋषि ब्रदर्स की इस पहल की सराहना करते हैं, जो स्थानीय स्तर पर क्रिकेट को मजबूत बनाने और इसे नई ऊंचाइयों तक ले जाने में योगदान दे रहे हैं।”
वीरवार को खेले गए मैच में बी इलेवन ने सेंचुरी एकेडमी को 3 विकेट से हराया। बी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। सेंचुरी एकेडमी 7 विकेट पर 137 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में बी इलेवन ने 3 विकेट से इस मैच को जीत लिया। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए बी इलेवन के खिलाड़ी रोहित डानु को मैन ऑफ द मैच का घोषित किया गया।
टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें रणजी ट्रॉफी और आईपीएल के मैच खेल चुके कई अनुभवी खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। 15 दिसंबर तक चलने वाले इस आयोजन में विजेता टीम को 1,00,000 रुपये नकद और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को 50,000 रुपये नकद और ट्रॉफी दी जाएगी। इस आयोजन को वेरका, जेड स्पोर्ट्स, स्टेडफास्ट न्यूट्रिशन, भगवती राइस, एमपीएन, लिंक एग्रो, ईशान वेलनेस, सेविले, एयरो प्लाज़ा और अमेरिकंज़ मसल जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स का समर्थन प्राप्त है।