Chandigarh News: पभात रोड पर स्थित मन्नत एन्क्लेव-2 के निवासी पिछले 3 दिन से पानी की समस्या से परेशान है।जिस ट्यूबवेल से कालोनी को पानी की सप्लाई होती है पावरकॉम द्वारा उसका बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है। जिस कारण लोगों के घरों में पानी नहीं आ रहा है।
मंगलवार देर रात आक्रोशित लोगों ने कॉलोनाइजर के खिलाफ प्रदर्शन किया और नगर प्रशासन से कॉलोनी वासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। मामले की जानकारी देते हुए कॉलोनी वासियों सुरेश भारद्वाज,धर्मेंद्र वीरेंद्र कुमार,पूजा राठौर,नेहा,उर्मिला देवी, किरण, सूरज कुमार,मोनिका ने बताया कि उनकी कॉलोनी के लोग काफी समय से पीने वाले पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कॉलोनी में ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई होती है और कॉलोनाइजर उन्हें हर महीने पानी का बिल भरने के नाम पर ले गया है लेकिन उसके द्वारा बिजली का बिल नहीं भरा गया जिस कारण बिजली का बिल तक़रीबन 14 लाख रूपये के आसपास पहुंच गया है। बिन न भरने के चलते बिजली का कनेक्शन काट दिया गया और उनकी कालोनी में पानी की समस्या हो गई है। जब भी कॉलोनाइजर से इस संबंधी पूछते है तो वह टालमटोल कर देता है।
बिजली का कनेक्शन कटने से पिछले तीन दिन से उनकी सोसायटी में पानी की एक बून्द नहीं आई और बिना पानी के 500 घरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब कॉलोनीवासी अपनी समस्या लेकर कॉलोनाइजर के पास जाते हैं तो उन्हें लॉलीपॉप देकर वापस भेज दिया जाता है। जिसके कारण पिछले एक साल से लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि कॉलोनाइजर द्वारा पानी के ट्यूबवेल बिल का भुगतान नहीं किया गया है।
बुधवार को इस समस्या को लेकर कालोनी वासियों ने हलक़ा विधायक कुलजीत सिंह रंधावा से मुलाक़ात की और अपनी समस्या बताई जिसके बाद उनकी कॉलोनी में टम्परेरी तरीके से पानी की सप्लाई चालू कर दी गई है लेकिन इससे भविष्य में फिर समस्या होगी। इस समस्या को लेकर कॉलोनी वासियों द्वारा नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी और डीएसपी जीरकपुर को भी मामले की शिकायत दी गई है। प्रदर्शन कर रहे कालोनी वासियों का कहना है कि जब तक पानी का पक्का हल नहीं हो जाता वे लगातार संघर्ष करेंगे।
मैं यहां का बिल्डर नही हूं, मेरी जमीन पर प्रोजेक्ट जिन बिल्डरों ने काटा था। वह तीन साल पहले प्रोजेक्ट छोड़ कर चले गए थे। उस समय बिल 6 लाख था जिसमें से हमने 3 लाख भर दिया था। लेकिन उसके बाद लोगों द्वारा पैसे नही दिए गए जिस कारण बिजली का बिल अब 14 लाख हो गया है तो बिजली विभाग कि इंफोर्समेंट विंग द्वारा कनेक्शन काट दिया गया है। यह बिल जो आया है मीटर जले होने के कारण एवरेज बिल आया है। जबकि हम काफी समय से मीटर बदलने कि बात कर रहे है। लेकिन ना तो बिजली विभाग मीटर बदल रहा है और ना ही हमारी सुनवाई कर रहा है।