Chandigarh News, जीरकपुर : शहर के बरटाना क्षेत्र में स्थित गिल कॉलोनी निवासियों ने आज उसे समय भारी रोष प्रदर्शन किया जब उन्हें पता चला के गिल कॉलोनी में एक सांझा प्लाट में पहले से ही लगे हुए बिजली के ट्रांसफार्मर के साथ एक और ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह कॉलोनी का एकमात्र सांझा प्लाट है जिसमें इंटरलॉक टाइल्स भी लगी हुई है तथा यहां बुजुर्गों के बैठने के लिए दो बैंच भी लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर 1 साल पहले एक ट्रांसफार्मर लगाया गया था और अब फिर गिल कॉलोनी के अध्यक्ष अमरजीत तनेजा द्वारा एक और ट्रांसफार्मर लगवाया जा रहा है।
कॉलोनी निवासी सनी सैमसंग के अनुसार इस प्लांट में ट्रांसफार्मर के बिल्कुल पास दो आम के पेड़ लगे हुए हैं जो के आधे आधे सूख चुके हैं गर्मियों के दिनों में इस ट्रांसफार्मर से बहुत चिंगारियां निकलती है और कभी भी इन आम के पेड़ों को आग लग सकती है। अगर कोई आग लगने जैसी घटना होती है तो उसके लिए बिजली विभाग तथा यहां पर बिजली का ट्रांसफार्मर लगवाने वाले ही जिम्मेदार होंगे। कॉलोनी निवासी जोरा पौल ने कहा कि उनके घर बिल्कुल आगे ही है हमारे घर में छोटे-छोटे बच्चे भी है बिजली के ट्रांसफार्मर में से बहुत बार चिंगारियां निकलती है जो कि हमारे घर तक पहुंच जाती है अगर यहां पर कोई आग लगने जैसी दुर्घटना होती है तो उसके लिए यहां पर ट्रांसफार्मर लगवाने वाले की जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंधी हमने वार्ड पार्षद को भी लिखित शिकायत की है के यहां पर दूसरा बिजली का ट्रांसफार्मर न लगे दिया जाए। इस मौके कॉलोनी निवासी सनी सैमसंग,पुष्पा,अनीशा, गौतम, शुभम सचिन ,लक्ष्मी ,जसपाल कौर आदि मौजूद थे।
इस मौके पर बातचीत करते हुए स्थानीय निवासियों ने बताया कि यहां पर रिहायशी मकानों के सामने 10 से 12 फुट की सड़क है यदि कभी किसी कारण वर्ष यहां आग लगने जैसा हादसा हो जाता है तो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का इन तंग गलियों में घोषणा मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस ट्रांसफार्मर को बिजली विभाग किसी और जगह को चिन्हित करके वहां पर लगवाएं।
किसी भी हालत में नहीं लगने दिया जाएगा बिजली का दूसरा ट्रांसफार्मर : नेहा शर्मा
इस संबंधी बात करते हुए वार्ड नंबर 5 की पार्षद नेहा शर्मा ने कहा कि गिल कॉलोनी निवासियों ने आज मुझे एक लिखित शिकायत दी है के उनके एकमात्र साँझे प्लाट में बिजली का दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है जब के वहां पर एक ट्रांसफार्मर पहले से ही लगा हुआ है। नेहा शर्मा ने कहा कि मैं गिल कॉलोनी के लोगों के साथ पहले भी कंधे के साथ कंधा मिलाकर खड़ी रहती थी और अब भी उनके साथ कंधे के साथ कंधा मिलाकर खड़ी रहूंगी और उन्हें कोई समस्या नहीं आने दूंगी इसलिए यहां पर लोगों की मर्जी के बिना ट्रांसफार्मर नहीं लगने दिया जाएगा।