Chandigarh News: उपयुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में सिविल डिफेंस टीम के कंपनी कमांडर अधीक्षक सुखदीप सिंह द्वारा नागरिकों को आपदा से बचाव बारे सिखाकर रेस्क्यू करना व उन्हीं से आपदा के टाइम पर  नागरिकों की मदद करना व जान माल नुकसान से बचाने के लिए आपदा मित्र तैयार किए जा रहे है।

इसके लिए गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज सेक्टर-26 पंचकूला में 24 से 28 तक चार दिनों की क्लास चलाई जा रही है, जिसमें इस दौरान सिविल डिफेंस अधीक्षक सुखदीप सिंह के नेतृत्व में भूपेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह की टीम द्वारा कॉलेज के बच्चों को और लोगों को किसी भी तरह की आपदा से बचाने के तौर तरीके सिखाए जा रहे है ।

इससे  वह आने वाले दिनों में ट्रैफिक व बाढ़ से बचाव करना एवं 15 गाढे नोट ( Knot) प्रशिक्षण आदि के बारे में विस्तार से सिखाई जाएंगी। इस कार्यशाला की  क्लास 28 फरवरी तक चलेगी।