Chandigarh news: धार्मिक आयोजन मन की शांति और भाईचारा बढ़ाने वाले हैं: बनी संधू

0
189
Chandigarh News

Chandigarh news: डेराबस्सी : डेराबस्सी बरवाला रोड पर जीबीपी इको ग्रीन-2 में माता की नौवीं चौकी का आयोजन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता मनप्रीत सिंह बनी संधू ने माता के चरणों में हाजिरी लगाई और आशीर्वाद लिया। उनके साथ समाजसेवी पम्मा धीमान भी थे। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य कुणाल ने बताया कि इस बार माता की नौंवी पूजा जीबीपी इको ग्रीन-2 में हुई। मनप्रीत बन्नी संधू ने सोसायटी वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से जहां मन को शांति मिलती है, वहीं आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। उन्होंने सोसायटी के निवासियों को आश्वासन दिया कि वह सोसायटी की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए सदैव उनके साथ खड़े रहेंगे। अंत में मां की अथाह संग्रही की भी स्थापना की गई। इस मौके पर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णा नेगी, अजय भाटिया, हेम लता, राकेश गुप्ता, अनिल, रीना शर्मा समेत बड़ी संख्या में सोसायटी निवासी मौजूद रहे।