Chandigarh News : राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में रेड क्रॉस कमेटी के द्वारा 14 नवंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर महाविद्यालय सभागार में 10:00 बजे से 3.00 बजे तक लगेगा। इसमें महाविद्यालय के स्टूडेंट के अलावा आम नागरिक भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर रक्तदान शिविर को सफल बनाएंगे।

रेड क्रॉस सोसाइटी की प्रभारी डॉक्टर कविता ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस सोसाइटी और श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजन से किया जा रहा है।