Chandigarh News : रेप पीड़िता ने मुख्यमंत्री वा एसएसपी को दी शिकायत , लेकिन अभी तक नहीं हुई कोई गिरफ्तारी

0
66
rape-victim-complained-to-chief-minister-or-ssp-but-no-arrest-has-been-made-yet-6793a4505ee95
:रेप पीड़िता मिडिया से बात चित करते हुए

(Chandigarh News) मेजर अली,जीरकपुर : बीती 6 नवंबर को बलटाना क्षेत्र में एक होटल मे एक महिला के साथ चार लोगों द्वारा दुष्कर्म किया गया था। जिसकी शिकायत महिला द्वारा 7 तारिक को कर दी थी और पुलिस ने 8 नवंबर को चार लोगों खिलाफ केस दर्ज कर दिया था। हालंकि पुलिस द्वारा महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चार लोगों खिलाफ केस दर्ज कर दिया था और महावीर चहल नामक एक व्यक्ति को इस मामले मे नामजद भी किया था जो इस मामले मे मुख्य आरोपी था। लेकिन पुलिस द्वारा इस मामले मे अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है। जबकि पीड़ित महिला द्वारा बीती दो दिसंबर को मुख्यमंत्री पंजाब व एसएसपी मोहाली को दुबारा शिकायत दी थी के उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है और आरोपी को गिरफ्तार भी नही किया जा रहा।

पीड़ित महिला ने बताया की दुष्कर्म करने वालों में से एक व्यक्ति ने अपने आप को हरियाणा का पुलिस मुलाजिम बताकर उसको डराया धमकाया भी था

जबकि आरोपी सरेआम खुला घूम रहा है। पीड़ित महिला ने बताया की दुष्कर्म करने वालों में से एक व्यक्ति ने अपने आप को हरियाणा का पुलिस मुलाजिम बताकर उसको डराया धमकाया भी था। महिला ने बताया की वह एक आरोपी जिसने उसे जींद से जीरकपुर बुलाया था उसी को जानती है और वही व्यक्ति उसे जीरकपुर बस स्टैंड से होटल मे अपनी गाड़ी से ले गया था। जिसका नाम उसने पुलिस को दे दिया था। लेकिन महिला ने आरोप लगाया के पुलिस आरोपी को पकड़ने की बजाए फैसला करने का दबाव बनाया जा रहा है।

महिला ने यह भी आरोप लगाया की आरोपी अपने कुछ बंदे उनके घर भेजकर उनपर दबाव बना रहे हैं और धमकियां भी दे रहे है। महिला ने बताया की वह बीते 20 दिसंबर को एसएसपी मोहाली से मिली थी तो उन्होंने दो चार दिन का टाइम दिया लेकिन एक महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। महिला ने बताया की उसके बाद 20 जनवरी को उसे दुबारा डीएसपी जीरकपुर द्वारा बुलाया गया था और दो दिन में आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया था लेकिन इस बात को भी अब एक सप्ताह होने को है और पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। महिला ने पुलिस के आला अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

कोट्स

पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। हम आरोपियों के काफी नजदीक है और जल्द ही इसमें आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और पूरा खुलासा किया जाएगा।

सतनाम सिंह, चौकी इंचार्ज बलटाना।