Chandigarh News: स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी पहली सब-4-मीटर एसयूवी काइलैक पेश करने के फौरन बाद, अब एक और उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने पावरहाउस रणवीर सिंह को अपना पहला ब्रैंड सुपरस्‍टार घोषित किया है। यह भागीदारी अपने साथ स्‍कोडा के अंदाज़ वाले और लोगों पर आधारित कैम्‍पेन लेकर आ रही है, जिनमें रणवीर सिंह स्‍कोडा ऑटो इंडिया के प्रशंसकों तथा ग्राहकों को आकर्षित करेंगे।

स्‍कोडा ऑटो इंडिया के ब्रैंड डायरेक्‍टर पेट्र जैनेबा ने इस भागीदारी के बारे में कहा कि काइलैक के समय मैंने वादा किया था कि पिक्‍चर अभी बाकी है। हम भारत में अपने 25 वर्षों का उत्‍सव मना रहे हैं और इसके एक नये युग की शुरुआत करने के लिये प्रतिबद्ध हैं। इसमें सिर्फ विश्‍व-स्‍तरीय उत्‍पादों को लॉन्‍च नहीं किया जाएगा, बल्कि व्‍यवसाय के हर पहलू को नयापन दिया जाएगा, जैसे कि अपने ग्राहकों और प्रशंसकों से जुड़ने का हमारा तरीका।

यह पूरी दुनिया में होता है और भारत में तो कारें और फिल्‍में लोगों को बहुत भावुक कर देती हैं और उन्‍हें जोड़ने का काम करती हैं। और इसलिये भारत में अपने इतिहास में पहली बार हमें रणवीर सिंह को स्‍कोडा ऑटो इंडिया का पहला ब्रैंड सुपरस्‍टार बनाने पर बड़ा गर्व हो रहा है। रणवीर पर्दे पर और पर्दे के पीछे भी प्रतिभा एवं उत्‍साह का भंडार हैं। उनका व्‍यक्तित्‍व बड़ी मजबूती से हमारी लगन और स्‍वभाव दिखाता है।
यह घोषणा ऐसे वक्‍त में हो रही है, जब हम दुनिया में अपनी उत्‍कृष्‍टता के 130 वर्षों का उत्‍सव मना रहे हैं। यह भागीदारी हमारे उत्‍पादों, नेटवर्क तथा ग्राहकों के लिये और भी कई सौगातें लेकर आएगी। हम यूरोप के बाहर स्‍कोडा के लिये सबसे महत्‍वपूर्ण बाजार के तौर पर अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं।