Chandigarh News: मोहाली से सटे गांव खिज़राबाद स्थित गुरुद्वारा बाबा जोरावर सिंह जी में मिसल सतलुज द्वारा रानी साहिब कौर महिला स्वास्थ्य देखभाल शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में गांव और आसपास की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।
यह कैम्प मिसल सतलुज की स्त्री विंग प्रधान जसमीत कौर छीना और मिसल सतलुज पुआद रीजन इंचार्ज हरजीत सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया था।
शिविर में वालंटियर्स विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सेवाएं दीं। टीम में डॉ. अक्षिता, डॉ. ब्रह्मजोत, डॉ. जानकी, डॉ. शौर्य, डॉ. करनबीर सिंह बराड़, और डॉ. हरनूर सिंह शामिल थे। इस शिविर में लगभग 250 महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। जांच के उपरांत महिलाओं को उचित परामर्श और निशुल्क दवाइयां प्रदान की गईं।
इस अवसर पर जसमीत कौर व हरजीत सिंह ने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल समाज के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस शिविर के माध्यम से हमारा उद्देश्य केवल स्वास्थ्य जांच कराना नहीं है, बल्कि महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना और उन्हें सशक्त करना है। आने वाले 45 दिनों में जब हम पुनः इस शिविर का आयोजन करेंगे, तब यह सुनिश्चित किया जाएगा कि महिलाओं को दिए गए परामर्श और उपचार से उनके स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव आया हो।
उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि स्वास्थ्य सेवाएं केवल उपचार तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह प्रक्रिया सतत होनी चाहिए। महिलाओं के साथ नियमित संवाद और मार्गदर्शन के माध्यम से हम उन्हें स्वस्थ और आत्मनिर्भर बनने में सहायता प्रदान करेंगे।
मिसल सतलुज के प्रधान अजयपाल सिंह बराड़ ने कहा कि हम सीखी, सिखिया और सेहत के कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आगे कहा कि मिसल सतलुज का यह प्रयास केवल एक शिविर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि हम आने वाले समय में भी महिलाओं और समाज के अन्य वंचित वर्गों के लिए ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि शिविर की सफलता के लिए वह हरजीत सिंह, जसमीत कौर और डॉक्टरों की टीम व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयासों से न केवल महिलाओं का स्वास्थ्य सुधरेगा, बल्कि समाज में जागरूकता और सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा।