Chandigarh News: सदर बाजार मार्किट कमेटी चुनाव मे राकेश कुमार नीटा जीत हासिल करके बने अध्यक्ष

0
171
Chandigarh News
Chandigarh News: सेक्टर 19 की सदर बाजार मार्किट कमेटी के चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए राकेश कुमार नीटा ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अमृतपाल सिंह पाली को 82 वोटों से हराया। उन्हें 225 वोटें मिली जबकि पाली को 143 एवं तीसरे उम्मीदवार अजय अरोड़ा पिंटू को 74 वोटें मिल पाईं।
सचिव पद के लिए दीपक गुप्ता को निर्विरोध ही चुन लिया गया था। जीतने के बाद राकेश कुमार नीटा ने मिसाल पेश करते हुए दूसरे नम्बर पर रहे प्रत्याशी अमृत पाल सिंह पाली को कमेटी का चेयरमैन घोषित कर दिया।
उन्होंने कहा कि मार्किट की समस्याएं हम सभी मिल कर हल करेंगे। हर तीन साल बाद होने वाले चुनाव में कमेटी के कुल 447 सदस्यों में से 442 ने मतदान में हिस्सा लिया।