Chandigarh News: राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा ने निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाता है तो उसको प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले से पूछताछ नहीं होनी चाहिए। अधिकतर लोग पुलिस की पूछताछ के डर से हादसे का शिकायत होने वालों की मद्द करने से पीछे हटते हैं।
समाज में फैली इस सोच को बदलने की जरूरत हैं, इसके लिए ऐसा कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहन करने के लिए सम्मानित करने की प्रथा चलाई जाए। राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला रोड सेफ्टी कमेटी कम सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। श्रीमती रेखा शर्मा ने निर्देश दिए कि रोड सेफ्टी के लिए जो संस्थाएं जुड़ी हुई हैं, उनका नीति आयोग से रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में कमी लाने पर अभियान बनाकर काम किया जाए। साथ ही दुर्घटना का शिकार होने वालों की जान बचाने के लिए पुलिस कर्मियों व युवाओं को जागरूक किया जाए। उन्होंने जिला रेडक्रास सोसायटी को निर्देश दिए कि वो पुलिसकर्मियों, स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए शिविरों का आयोजन कर उन्हें फर्स्ट एड की ट्रेनिंग दें। इस दौरान उप सिविल सर्जन डा. विकास ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त को अस्पताल पहुंचाने के पहले कभी भी पानी नहीं पिलाना चाहिए। राज्यसभा सांसद ने कहा कि बाइक चालकों के पास आईएसआई मार्क का हेलमेट होना चाहिए।
जो भी अनसेफ हेलमेट की बिक्री करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जिसके लिए पुलिस को चेकिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो सड़कों पर अपने पशुओं को छोड़ते हैं, उन पर एक्शन होना चाहिए। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लिए विशेष चेकिंग होनी चाहिए। * विशेष जागरूकता के लिए प्रचार अभियान चलाएं* श्रीमती रेखा शर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर समाज में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए। इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफोर्मों को अपनाया जाए। स्कूल, कॉलेज में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हो। नुक्कड़ नाटक करवाएं जाएं।
मोबाइल पर जागरूता मैसेज भेजें जाएं। उन्होंने कहा कि अथॉरिटी किसी भी व्यक्ति को बिना ड्राइविंग टेस्ट के लाइसेंस जारी ना करे। ड्राइविंग टेस्ट चंडीगढ़ की तर्ज पर लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिड चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। *ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर चलाएं विशेष अभियान