Chandigarh News : श्री दुर्गा मंदिर फेस-10 के राजेश शर्मा फिर बने प्रधान और जेपी तोखी ने संभाली महासचिव की कमान

0
80
Rajesh Sharma of Shri Durga Mandir Phase-10 again became the head and JP Tokhi took over the command of the general secretary

(Chandigarh News) मोहाली। मोहाली फेस-10 स्थित श्री दुर्गा मंदिर में एक बार फिर से पुरानी कमेटी को मंदिर के निमार्ण कार्य व अन्य सेवा की जिम्मेदारी सौंपी गई है और इस बार फिर से मंदिर के मौजूदा प्रधान राजेश शर्मा और जेपी तोखी को महासचिव व मनीष कुमार को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है । गौरतलब है कि आज मंदिर परिसर में जलरल हाउस की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मौजूदा कमेटी द्वारा पिछला हिसाब किताब दिया गया और अपने कार्यकाल में करवाए गए कार्यो की पूरी जानकारी सांझा की गई । इस दौरान बैठक में श्री ब्रहामण सभा मोहाली रजिस्टर्ड 484, 1982 के मौजूदा प्रधान रिटायर्ड एसपी वीके वैद भी विशेष तौर पर उपस्थित थे।

इस मौके सदस्यों द्वारा पहले वाली बाॅडी भंग करके नई बाॅडी की चुनाव प्रक्रिया को जारी किया गया और बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मिति से पुरानी कमेटी को एक बार फिर से मंदिर की सेवा करने की जिम्मेदारी दी गई।इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मंदिर के मौजूदा प्रधान राजेश शर्मा, महासचिव जेपी तोखी और उनकी समूची टीम ने कहा कि वह मंदिर में निःस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं और वह विश्वास दिलाते हैं कि मंदिर मे दिये जाने वाले दान का एक-एक पैसे का पूरा हिसाब रहेगा और मंदिर के निमार्ण कार्य व श्रद्वालुओं के मुताबिक ही खर्च किया जाएगा । उन्होंने मंदिर श्रद्वालुओं और मंदिर कमेटी के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह और उनकी टीम उनकी उम्मीदों पर आगे भी खरा उतरेगी।

Chandigarh News : रितु गोयल और पूर्व पार्षद सी.बी. गोयल ने सेक्टर 18 के निवासियों संग धूमधाम से मनाई होली