Chandigarh News: अंबाला-कालका रेलवे लाइन पर जेसीबीएल कंपनी के पीछे आलमगीर मोड़ के पास एक 47 वर्षीय व्यक्ति ने ट्रेन के आगे आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। रेलवे पुलिस ने 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया है। पुलिस ने मृतक की पहचान सुखबीर सिंह पुत्र तेजा सिंह गांव रामगढ़ रूड़की, थाना लालड़ू के तौर पर बताई है।
पुलिस चौकी लालड़ू के प्रभारी मनोहर लाल ने बताया कि उन्हें आलमगीर मोड़ के पास एक शव पड़े होने की सूचना मिली थी। इस दौरान उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो मृतक का शव पड़ा हुआ था। मृतक सुखबीर सिंह नाभा साहिब में कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाते थे। पुलिस ने बताया कि परिजनों अनुसार मृतक सुखबीर सिंह पिछले तीन साल से मानसिक रूप से परेशान था और उनके दिमाग का इलाज अंबाला शहर के एक निजी डॉक्टर से चल रहा था। जिसके चलते यह हादसा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।