Chandigarh News: राहुल गांधी पूरे हिंदू समाज से तुरंत माफी मांगे अन्यथा इस कथनी के प्रणाम भुक्तने के लिए तैयार रहे :विहिप

0
124
चंडीगढ़ (आज समाज): विश्व हिंदू परिषद पंजाब के प्रचार, प्रसार प्रमुख सुरेश राणा एवम् चंडीगढ़ प्रचार,प्रसार प्रमुख पंकज शर्मा ने संयुक्त ब्यान जारी करते हुए कहा कि राहुल गांधी हिंदू समाज को हिंसा का प्रतीक मानते हैं,और यह कहते हैं कि सारे हिंदू हिंसा और हिंसा करते हैं,नफरत फैलाते है,और असत्य ही बोलते है l राहुल गांधी का चरित्र ही हिंदू विरोधी है, कभी राहुल गांधी कहते हैं कि हिंदू चप्पल चोरी करते हैं,हिंदू लड़किया छेड़ते हैं,हिंदू आतंकवादी होते हैं।आतंकवादियों को शहीद बताने वाले परिवार पर देश विश्वास नहीं कर सकता। इसलिए ऐसे व्यक्ति को सांसद से तुरंत निष्कासित कर देना चाहिए ।
विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ मंत्री अंकुश गुप्ता एवम् उपाध्यक्ष दविंदर सिद्धू ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि यह कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा की कोई भी व्यक्ति हमारे धर्म के खिलाफ ऐसी अभद्र टिप्पणी का प्रयोग करे। राहुल गांधी ने हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है,इससे पूरा हिंदू समाज आहत है ।राहुल गांधी पूरे हिंदू समाज से तुरंत माफी मांगे अन्यथा इस कथनी के प्रणाम भुक्तने के लिए तैयार रहे।