Chandigarh News: चण्डीगढ़ – क्यू एंड आई (इंडिया टुडे ग्रुप के प्रमोटर्स की ओर से) ने चंडीगढ़ में प्रीमियर लीडरशिप इवेंट, क्यू एंड आई टुडे का आयोजन किया। यह एक शिक्षा के भविष्य पर केंद्रित इवेंट है, जिसमें शहर के 50 से ज्यादा प्रतिष्ठित स्कूलों ने हिस्सा लिया। इसमें शिक्षा क्षेत्र के नेतृत्वकर्ताओं और विज़नरीज़ को सहयोग का एक मंच प्राप्त हुआ।
इस इवेंट में शिक्षा क्षेत्र में इनोवेशन और सहयोग की बढ़ती जरूरत को संबोधित किया गया, ताकि संस्थानों में विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए सभी सुविधाएं मौजूद हों। इस आयोजन में वार्ताओं को महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित रखा गया, जिनमें टेक्नोलॉजी का इंटीग्रेशन, शिक्षकों की विकसित होती भूमिका और विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए आवश्यक कौशल शामिल थे। यहाँ मौजूद लोगों को पैनल वार्ताओं में हिस्सा लेने, साथियों के साथ नेटवर्क बनाने और क्षेत्र के विशेषज्ञों से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ विभिन्न स्कूलों के डायरेक्टर्स, प्रिंसिपल्स और डिसीज़न-मेकर्स के आगमन के साथ हुआ। सबसे पहले स्वागत भाषण और फिर क्यू एंड आई का परिचय दिया गया। इसके बाद फ्यूचर ऑफ़ पर्सनलाइज्ड लर्निंग – हाउ टेक्नोलॉजी इज चेंजिंग द क्लासरूम्स विषय पर एक पैनल वार्ता का आयोजन किया गया। यह एक इंटरैक्टिव और रोचक इवेंट थी।
कार्यक्रम में आगंतुकों ने विचारों का आदान-प्रदान किया तथा इसका समापन एक पुरस्कार समारोह के साथ हुआ, जिसमें प्रिंसिपल्स एवं डायरेक्टर्स को शिक्षा क्षेत्र में उनके असाधारण योगदानों के लिए सम्मानित किया गया।
31 मार्च तक बनाए जाएंगे सदस्य Akhil Bhartiya Bishnoi Mahasabha Election (आज समाज) हिसार: अखिल…
SWAMITVA Yojna, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत आज 65 लाख…
सिंचाई विभाग की इस लापरवाही से किसानों में भारी रोष Sonipat News (आज समाज) सोनीपत:…
ढाणी खूहवाली के सरपंच से मांगी थी 1.25 लाख की रिश्वत Sirsa News (आज समाज)…
असंध से कांग्रेस के पूर्व विधायक ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना Chandigarh News…
20 जनवरी से शुरू होगा पहला बैच (आज समाज) चंडीगढ़: विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से…