Chandigarh News : पंजाब यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह आज

0
95
Punjab University convocation today
  • राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि

(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह बुधवार को आयोजित किया जाएगा जिसमें देश की राष्ट्रपति बतौर मुख्य अतिथि के रूप में इसमें शामिल होगी और स्टूडेंट्स को डिग्रियां बांटेगी। राष्ट्रपति पिछले दो दिन से चंडीगढ़ में हैं ।चंडीगढ़ में स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में 72वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। इसे लेकर चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर खुद मौके पर जाकर पूरी सुरक्षा का जायजा ले रही हैं।

पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि दीक्षांत समारोह का आयोजन जिम्नेजियम हॉल में किया जाएगा

पीयू की ओर किस मार्ग से कौन आएगा और कौन सा मार्ग खुला रहेगा, इसे लेकर जानकारी दी। जिसमें गेट नंबर 2 को वीवीआईपी के लिए रखा गया है और इसी गेट से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दीक्षांत समारो 9:15 बजे के बाद अंदर जाने की अनुमति नहीं समारोह स्थल पर 9:30 बजे तक पहुंचना अनिवार्य है। पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि दीक्षांत समारोह का आयोजन जिम्नेजियम हॉल में किया जाएगा।

जहां सभी छात्रों और मेहमानों को सुबह 9:30 बजे तक अपनी सीटों पर बैठना होगा। इसके बाद सुबह 9:15 बजे के बाद किसी को भी अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।यूनिवर्सिटी के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर विक्रम सिंह ने दीक्षांत समारोह के दौरान ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 12 मार्च को सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक वीवीआईपी रूट पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान गेट नंबर-1 से प्रशासनिक ब्लॉक, केमिस्ट्री और फिजिक्स विभाग होते हुए जिम्नेजियम हॉल तक का रास्त आम लोगों के लिए बंद रहेगा।