Chandigarh News: पंजाब रोडवेज सहित अन्य बसों की हड़ताल का सीधा असर चंडीगढ़ सेक्टर-43 अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर देखने को मिल रहा है। यहां पंजाब की ओर जाने वाले यात्रियों की काफी भीड़ है और पंजाब की तरफ जाने वाली बसें नहीं मिलने के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
भीड़ को देखते हुए सीटीयू ने पंजाब में अमृतसर, जालंधर, नवांशहर, फिरोजपुर, पटियाला, लुधियाना सहित अन्य शहरों के लिए कुछ स्पेशल बसें चलाई है। लेकिन इन बसों में यात्रियों को सीट मिलना तो दूर, चढ़ने तक के लिए जगह नहीं मिल पा रही है। बस स्टैंड पर सीटीयू कर्मियों को तैनात किया गया है ताकि भीड़ को अन्य बसों में रवाना किया जा सकें।
हालांकि पंजाब रोडवेज की जो बसें सुबह से पंजाब की ओर रवाना हुई थी, उन्हें यहीं सेक्टर-43 बस स्टैंड पर ही खाली करवा लिया जा रहा है जिसके चलते लोगों को आगे जाने के लिए बसें नहीं मिल पा रही है।