Chandigarh News: पंजाब रेवन्यू ऑफिसर एसोसिएशन सोमवार को माल मंत्री से मीटिंग कर सौपेंगे ज्ञापन

0
98
Chandigarh News
Chandigarh News : चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ़्रेन्स कर रेवेन्यू ऑफ़िसर्स एसोसिएशन ने एसोसिएशन के पंजाब प्रधान सुखचरण सिंह चन्नी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार करने का दावा करने वाली विजिलेंस बरनाला के खिलाफ सोमवार को वह ज्ञापन माल मंत्री को सौंपेंगे यदि इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट सौंप दी वरना बुधवार से रजिस्ट्रियां बंद रहेंगी
गौरतलब है कि राज्य भर के रेवन्यू अधिकारियों द्वारा 28 व 29 नवंबर को भी सामूहिक छुट्टी लेकर अपने विरोध प्रदर्शन किया था । लेकिन इस बार रेवेन्यू ऑफ़िसर मन बना चुके हैं कि यदि दो दिन में प्रेसिडेंट सुखचरण चन्नी के ख़िलाफ़ मामला वापस लिया जाता है तो ठीक वरना पंजाब भर में अनिश्चित समय के लिए रजिस्ट्री रोक दी जाएगी

क्या है मामला

बता दें कि बरनाला विजिलेंस द्वारा प्रधान चन्नी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो काबू करने का दावा किया गया था। बुधवार को हुई चन्नी की गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार देते हुए रेवन्यू ऑफिसर यूनियन ने गत वीरवार को राज्य भर में तैनात यूनियन सदस्यों तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सबरजिस्ट्रार और डीआरओ को रोष स्वरूप सामूहिक छुट्टी लेकर बरनाला विजिलेंस ऑफिस के बाहर पहुँचने के लिए कहा था। जहां पर उनकी तरफ से प्रधान चन्नी की हुई गिरफ्तारी को नजायज करार देते हुए विजिलेंस खिलाफ रोष प्रदर्शन भी किया गया था व गुस्से में आई यूनियन ने अपनी हड़ताल को और आगे बढ़ाने की घोषणा करते हुए शुक्रवार को भी सामूहिक छुट्टी लेकर तहसीलों का कामकॉज ठप्प कर दिया था।