Chandigarh News: 43वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता एवं घुड़सवार पुलिस ड्यूटी मीट – 2024-25 का आज के दिन रहा इनके नाम।
Show Jumping Open Grade- II प्रतियोगिता में चंडीगढ़ पुलिस के अश्व वुड स्टॉक के साथ घुड़सवार कांस्टेबल रमन कुमार प्रथम स्थान पर रहे,  पंजाब पुलिस के अश्व मस्ताना के साथ घुड़सवार हैड कांस्टेबल गुरतेरा सिंह द्वितीय स्थान पर तथा राजस्थान पुलिस के अश्व जेन्नी के साथ घुड़सवार भगचंद बैरवा तृतीय स्थान पर रहे।
इस प्रतियोगिता में जैसे-जैसे इवेंट बढ़ते जाते हैं वैसे- वैसे इवेंट के साथ साथ घोड़ों के सामने आने वाली रुकावटों मे जटिलता तथा जंप की ऊंचाई बढ़ती चली जाती है।  घोड़े को सवार के मुताबिक काम करना होता है। प्रतियोगिता के विभिन्न इवेंट्स में आज के मुख्यातिथि श्री अशोक नेगी, पी.एम.जी., महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानू  ने विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर ब्रिगेडियर जी. एस. गिल, उप महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानू, श्री सुनील कांडपाल, सेनानी प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानू तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।