Chandigarh News|चंडीगढ़ : पंजाब-हरियाणा की सीमा शंभू और खन्नौरी बॉर्डर पर फसलों के एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर किसानों ने सोमवार 30 दिसंबर को पंजाब बंद का एलान किया है। किसानों के इस फैसले को समर्थन मिल रहा है। किसानों के प्रदर्शन में पनबस पीआरटीसी वर्कर यूनियन के कर्मचारी भी शामिल होंगे। इसके अलावा अन्य किसान यूनियनों ने भी पंजाब बंद को समर्थन देने की बात कही है।
इधर, पंजाब बंद के संबंध में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की ओर से फगवाड़ा हाईवे पर शुगर मिल चौक पर मोर्चा लगा कर सड़क यातायात बंद किया जाएगा। सुबह सात बजे से लेकर शाम 4 बजे तक पंजाब बंद रहेगा। इस दौरान समूह गैर सरकारी संगठनों से बंद को सफल बनाने और बंद में शामिल होने की अपील की गई है।
11 महीने से चल रहा किसान आंदोलन
तीन बार दिल्ली कूच की कोशिश कर चुके किसान
सुप्रीम कोर्ट भी लगातार इस मामले पर अपनी टिप्पणी देने के अलावा पंजाब व केंद्र सरकारों को आदेश जारी कर रही है। इसी महीने दिसंबर में किसानों ने तीन बार शंभू बॉर्डर के जरिये दिल्ली कूच के लिए रवानगी की। 101 किसानों का मरजीवड़ा जत्था पहले छह तारीख को, फिर आठ को और इसके बाद 14 दिसंबर को दिल्ली कूच के लिए रवाना हुआ। किसानों को रोकने के लिए हरियाणा की तरफ से आंसू गैस के गोलों, वाटर कैनन बगैरा का इस्तेमाल भी किया गया। कईं किसान इस टकराव में घायल भी हुए। लेकिन अभी भी किसानों के हौंसले बुलंद हैं और हाड कंपा देने वाली इस ठंड में भी किसान शंभू व खन्नौरी बार्डरों पर डटे हैं। किसानों का रूख साफ है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी, बार्डरों से हटेंगे नहीं। फिर चाहे इसमें कितना ही समय और कितनी ही कुर्बानियां क्यों न देनी पड़ें।