Chandigarh News: अरुण सूद के घर लगने लगा जनता दरबार, पार्षद भी लोगों की समस्याओं का हल करवाने के लिए पहुँच रहे

0
128

चंडीगढ़ (मंजीत सहदेव): चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अरुण सूद ने इन दिनों अपने घर में जनता दरबार लगाना शुरू कर दिया है । दरअसल चंडीगढ़ भाजपा में गुटबाज़ी बढ़ती जा रही है । लोगों की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए कोई भी नेता आगे नहीं आ रहा है ।ऐसे में अरुण सूद ने अब लोगों की समस्याएं हल करवाने के लिए अपने घर में ही जनता दरबार लगाना शुरू कर दिया है ।इसी के चलते अब न केवल स्थानीय निवासी अपनी समस्याओं का हल करवाने उनके पास जा रहे हैं, बल्कि नॉमिनेटेड पार्षद और पूर्व पार्षद भी उनकी घर में लोगों की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए उनके घर पहुँच रहे हैं । बुधवार ऐसा नज़ारा देखा गया। वहीं अरुण सूद ने भी इस पूरे घटनाक्रम को सोशल मीडिया पर वायरल किया है । ग़ौरतलब है कि कुछ रोज़ पहले अरुण सूद ने न केवल फ़र्नीचर मार्किट को गिरने से बचाया था बल्कि धार्मिक स्थलों को गिराने से बचाने के लिए चंडीगढ़ के प्रशासक से भी मुलाक़ात की थी।