Chandigarh News: एसडी कॉलेज के लोक प्रशासन विभाग ने किया विशेष लेक्चर का आयोजन

0
50
Chandigarh News

Chandigarh News: सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के लोक प्रशासन विभाग की ओर से पीएम-ऊषा योजना के तहत “भारत में लैंगिक समावेशी विकास: तर्क, उपलब्धियां और बाधाएं” विषय पर विशेष लेक्चर का आयोजन किया गया।

इस इवेंट का उद्देश्य भारत में लैंगिक समावेशिता पर जागरूकता और चर्चा को बढ़ावा देना था। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने वक्ता पंजाब यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट-कम-सेंटर फॉर वूमेन स्टडीज एंड डेवलपमेंट के अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार चंद्र का स्वागत किया।

डॉ. राजेश कुमार चंद्र ने अपने लेक्चर में लैंगिक समावेशिता के प्रमुख पहलुओं, इसे प्राप्त करने में आने वाली प्रमुख चुनौतियों और महत्वपूर्ण नीतिगत उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस सत्र में वास्तविक जीवन के केस अध्ययनों पर चर्चा की गई, जिसमें छात्रों को लिंग-संबंधी मुद्दों पर व्यावहारिक दृष्टिकोण प्रदान किया गया।

डॉ. चंद्र और छात्रों के बीच हुए संवाद ने सीखने के अनुभव को और समृद्ध किया तथा विषय पर आलोचनात्मक सोच और जागरूकता को प्रोत्साहित किया। लोक प्रशासन विभाग की प्रमुख डॉ. रूपिंदर औलाख ने वक्ता और प्रतिभागियों के प्रति उनकी उत्साही भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया। इस इवेंट ने छात्रों के बीच लिंग-संवेदनशील दृष्टिकोण को बढ़ावा देने में सफलतापूर्वक योगदान दिया।