Chandigarh News: 100 छात्राओं को स्कूल की वर्दी प्रदान की

0
154

मोहाली (आज समाज): इनर व्हील क्लब मोहाली सिंफनी द्वारा सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल, सोहाना (मोहाली) में 100 छात्राओं को स्कूल की वर्दी प्रदान की। क्लब की अध्यक्ष रंजनदीप गिल के अनुसार पढ़ाई में गुणवत्ता और स्थिरता के मापदंड का पालन करना जरूरी है। नई वर्दी पहनने से छात्राओं में कक्षा में बैठने का आत्मविश्वास पैदा होता है। क्लब के द्वारा भविष्य में भी उनकी पढ़ाई और अन्य जरूरतें पूरी करने का भरोसा दिया गया। इसी स्कूल की मेरिट रिजल्ट पाने वाली चार छात्राओं को (इनर व्हील अंकित लोगो) छाता भेंट करके उनका उत्साह बढ़ाया गया। इस अवसर पर क्लब की कोषाध्यक्ष अमिता ‌अरोड़ा, उपप्रधान नीलिमा, सचिव संगीता अग्रवाल, उप सचिव भावना पुरी और ऑडिटर सीमा मल्होत्रा के साथ स्कूल का स्टॉफ भी उपस्थित रहा।

  • TAGS
  • No tags found for this post.