Chandigarh News: नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किया रोष प्रदर्शन

0
341
Chandigarh News
Chandigarh News: बलटाना क्षेत्र में पड़ती वधावा नगर में शुक्रवार को स्थानीय लोगों द्वारा नाले के ऊपर बन रही बिल्डिंग का विरोध किया और नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष प्रदर्शन किया। रोष प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि उनकी सोसायटी में से बरसाती नाला निकलता है जो पंचकुला से होते हुए गोल्डन एंकलेव से निकलकर इस तरफ आता है। जिस पर कुछ लोगों द्वारा पुराने समय में बिल्डिंग बनाने कि कोशिश कि थी जिसे सोसायटी के लोगों ने उस समय ही बंद करवा दिया था। लेकिन आज 20 वर्षों बाद राजनीतिक शह पर इस बिल्डिंग को दुबारा बनाने की कोशिश की जा रही थी, जिसे सोसायटी के लोगों द्वारा रोका गया है।
सोसायटी निवासी राकेश गोदारा, संजय, हरपाल कौर, पुष्पा कोहली, लक्ष्मी देवी, ममता शर्मा, प्रेमी देवी, बलविंदर कौर, सत्य यादव, रेणुका डडवाल, कमलेश, मनीष शर्मा, सुरेश शर्मा, सुनीता मनीष पाल और अरुण सहित अन्य लोगों ने बताया कि यह बरसाती नाला उनकी सोसायटी के बीच से निकलता है। यदि निर्माण के चलते उसे कोई नुकसान हुआ या नाला बंद हुआ तो सारा पानी उनकी सोसायटी में भर जाएगा और उनकी सोसायटी डूबने कि कगार पर पहुंच जाएगी। जो कि पहले बरसात के दिनों में कई बार हो चूका है। बरसाती पानी के भरने के कारण ही 20 वर्ष पहले इसका काम बंद करवाया गया था। लोगों ने कहा के इससे पहले कई सरकारें आई लेकिन इसका काम नही चला लेकिन अब आम आदमी पार्टी की सरकार में यह काम चल रहा है जोकि गलत है। रोष प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हलका विधयाक और नगर परिषद अधिकारियों से मांग की के ऐसे निर्मणों को जल्द से जल्द पक्के तौर पर बंद किया जाए।
रोष प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया की जुलाई 2023 में आई बाढ़ के दौरान इस बरसाती नाले में पानी आने के कारण साथ लगते एक घर में दरारे आ गई थी। जिस के चलते यहां पाइप लाइन डाली गई थी ताकि घर को नुकसान ना हो। जिसका फायदा उठाकर यहां पर निर्माण करने की कोशिश की जा रही है। लोगों ने बताया की पिछले बरसातों में आई बाढ़ में इसी नाले के कारण गोल्डन एस्टेट, विकास नगर वधावा नगर के साथ लगती सोसायटीयों में पानी भर गया था। जिसके बाद नगर परिषद द्वारा यहां पाइप लाइन डालकर लोगों को राहत प्रदान की थी। वहीं लोगों ने कहा की यदि दुबारा बरसाती पानी के बहाव में कोई रूकावट आई तो आसपास की सभी सोसायटियां डूब जाएगी। जिसे रोकना प्रसाशन की जिम्मेवारी है।
अभी हमारे पास इस सबंध के कोई शिकायत नही आई है। बावजूद इसके यदि लोगों द्वारा विरोध किया गया है तो कल ही टीम भेजकर निर्माण रुकवा दिया जाएगा।