Chandigarh News: चंडीगढ़ बिजली कर्मियों को वेतन ना मिलने के विरोध पुतला फुक प्रदर्शन.किया .मुख्य अभियंता सी बी ओझा ने मागे पूरी करने का दिया भरोसा अगर मसले हल नहीं हुए तो प्रदर्शन रहेंगे जारी कोऑर्डिनेशन कमेटी के आवाहन पर इलेक्ट्रिकल वर्कcमैन यूनियन के साथ संबंधित बिजली कर्मियों ने मुख्य अभियंता दफ्तर के सामने जोरदार प्रदर्शन किया तथा प्रशाशन का पुतला फूंका।इसी बीच माननीय चीफ इंजीनियर सीबी ओझा ने यूनियन डेलिगेशन को बुलाकर बात की तथा मांगो के जल्द समाधान का फिर भरोसा दिया।
यहां यह बताना जरूरी है कि 10 जनवरी को भी मुख्य अभियंता सीबी ओझा ने यूनियन को भरोसा दिया था कि बजट का मसला जल्द हल कर लिया जाएगा कुछ वर्करों की सैलरी शाम तक आ जाएगी। खाली पोस्ट को जल्द भरा जाएगा,तेल साबुन भी जल्द दे दिया जाएगा। डीसी रेट्स का एरियर देने के लिए बजट मागा जाएगा।किंतु आज तक कुछ प्रगति नहीं हुई। किसी भी वर्कर की पैंडिंग सैलरी नहीं आई,पोस्ट भरने के लिए भी कोई कारवाई नहीं हुए। इस लिए यूनियन को मजबूरन पुतला फूंक प्रदर्शन करना पड़ा। अगर आज दिए गए भरोसे अनुसार मांगो का समाधान नहीं किया गया तो आगे भी प्रदर्शन जारी रहेंगे।
वर्करों को कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह महासचिव राकेश कुमार,चेयरमैन अनिल कुमार,सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजिंदर कुमार, सुखबीर सिंह,शाम लाल यूनियन के प्रधान किशोरी लाल, चेयरमैन वरिंदर बिष्ट, वाइस प्रेसिडेंट सुखविंदर सिंह ने संबोधन किया