Chandigarh News: जॉयलैंड मॉटेसरी स्कूल की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन।

0
56

Chandigarh News: वीरवार को जॉयलैंड मॉटेसरी स्कूल सैक्टर 38 की तरफ से सैक्टर 23 स्थित बाल भवन में एनुअल शो का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में स्कूल के नन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसका थीम उम्मीद…..आशा की किरण था।बच्चों ने माता-पिता के प्रति अपने प्यार का इजहार बहुत ही खास अंदाज में किया।

बच्चों ने पैर थिरकाने वाले संगीत पर प्रस्तुति देकर पूरे माहौल को आकृषित बना दिया। उम्मीद को बच्चों ने अलग-अलग थीम पर बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया। जहां उम्मीद है, वहां विश्वास है, जहां विश्वास है, वहां चमत्कार होते हैं। हर एक आइटम में बच्चों ने पर्यावरण बचाओ, बाल मजदूरी बंद करो और भारत की बेटियां जैसे कई थीम पर प्रस्तुति दी। उनकी सभी प्रस्तुतियों ने संदेश दिया कि हम उम्मीद और विश्वास के साथ सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि वाईवी चावला और विशिष्ट अतिथि मीनाक्षी पाठक ने दर्शकों को संबोधित किया। निर्देशक अमनीश सैनी ने इस बात पर जोर दिया कि एक खुशहाल बचपन बहुत जरूरी है। हमारा उद्देश्य प्रत्येक बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाना है। हमारे पाठ्यक्रम के एक हिस्से के रूप में खुशी बच्चों के लिए सीखना मजेदार बनाती है। बच्चों और जॉयलैंड टीम के प्रयासों की चेयरमैन एमएल सैनी ने सराहना की और उन्होंने इस तरह के रंगारंग कार्यक्रम के लिए बधाई दी।