Chandigarh News: निजी स्कूलों ने एचएसएससी की परीक्षाओं के लिए भवन देने से किया इंकार

0
140

चंडीगढ़ (आज समाज): हरियाणा में ग्रुप सी की भर्तियों को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ली जाने वाली परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र बनाने के लिए निजी स्कूलों ने भवन देने से इंकार कर दिया है। हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल काॅन्फ्रेंस ने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत करा दिया है। वहीं, निजी स्कूल संचालकों का कहना है कि काफी लंबे समय से उनकी मांगें सरकार के पास लंबित हैं, लेकिन आज तक सरकार ने उनको पूरा नहीं किया। इसलिए निजी स्कूल अपने भवन परीक्षा के लिए देने को तैयार नहीं हैं।

कॉन्फ्रेंस के जोनल प्रधान प्रशांत मुंजाल ने अंबाला के जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजते हुए स्पष्ट तौर पर कहा कि जुलाई, अगस्त और सितंबर में होने वाली एचएसएससी (हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन) की परीक्षाओं के लिए स्कूल संचालक भवन देने के लिए तैयार नहीं हैं। प्रशांत मुंजाल ने कहा कि कमीशन की ओर से एग्जाम लेने के दौरान प्राइवेट स्कूलों को सेंटर बनाया जाता है, जिसमें स्कूलों को पूरी परीक्षा करवाने की एवज में मात्र 500 रुपए दिए जाते हैं, जबकि परीक्षा देने आने वाले प्रति उम्मीदवार के हिसाब से 125 रुपए दिए जाए। साथ ही परीक्षा केवल रविवार को कराई जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। इसके अलावा स्कूल संचालकों पर परीक्षा के दौरान टीचिंग स्टाफ देने का दबाव न बनाया जाए।
चंडीगढ़ की तर्ज पर रिटायर्ड टीचर्स से परीक्षा में ड्यूटी ली जाए। साथ ही एग्जाम से पहले टीमें आकर वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाती हैं और बाद में उतार कर ले जाती है। इसके कारण बिल्डिंग में तोड़फोड़ होती है। ऐसे में एग्जाम के बाद प्रिंसिपल से एनओसी ली जाए कि उनका किसी तरह कोई नुकसान नहीं हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी को भेजे गए लेटर में काॅन्फ्रेंस के जोनल अध्यक्ष ने कहा कि जब तक स्कूल संचालकों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता, तब तक वह अपने स्कूलों में परीक्षा नहीं करवाएंगे।