Chandigarh News: दो कुर्सी की कीमत 11.55 लाख: लक्जमबर्ग में नीलाम हुआ चंडीगढ़ हेरिटेज फर्नीचर, नहीं रुक रहा नीलामी का सिलसिला

0
185

चंडीगढ़ (राहुल सहदेव): चंडीगढ़ के हेरिटेज फर्नीचर की विदेश में नीलामी जारी है। 9 जुलाई को लक्जमबर्ग के एक नीलामी घर ने शहर के दो हेरिटेज कुर्सियों की नीलामी की। यह चिंता की बात है, क्योंकि 20 जून को ही फ्रेंच डेलिगेशन चंडीगढ़ आया था। प्रशासक के सलाहकार राजीव वर्मा के साथ हेरिटेज फर्नीचर की विदेशों में नीलामी पर बैठक हुई थी। बावजूद फर्नीचर की नीलामी जारी है।

 

इस नीलामी की चंडीगढ़ हेरिटेज आइटम्स प्रोटेक्शन सेल के सदस्य अजय जग्गा ने विदेश मंत्री को शिकायत दी है और जांच की मांग की है। अजय जग्गा ने मामले की शिकायत विदेश मंत्री एस जयशंकर, संस्कृति मंत्री और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भेजी है और गंभीरता से जांच की मांग की है।

 

 

जग्गा ने अपनी शिकायत में कहा है कि हर साल करोड़ों रुपये का हेरिटेज फर्नीचर विदेशों में नीलाम हो रहा है। ऐसा तब हो रहा है, जब एमएचए ने हेरिटेज फर्नीचर की नीलामी पर रोक लगा रखी है। संभाल न करने के चलते प्रशासन को भी राजस्व से हाथ धोना पड़ रहा है।

 

जग्गा ने बताया कि नौ जुलाई को लक्जमबर्ग के लक्स ऑक्शन्स नीलामी घर ने चंडीगढ़ के दो कुर्सियों की नीलामी की। इसकी कीमत 11.55 लाख रुपये लगी है। उन्होंने मांग की है कि हेरिटेज फर्नीचर की ऐसी सभी नीलामी को रोकने के साथ ही इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए कि आखिरकार देश से बाहर ये हेरिटेज फर्नीचर पहुंच कैसे रहा है।